arrow_back
News Viewer

June 25, 2024

अजमेर न्यूज़: संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया हंगामा

अजमेर न्यूज़: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।एनएसयूआई छात्र प्रतिनिधि लक्की जैन के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर काफी देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।इस बीच कॉलेज के गेट को जबरन बंद करने को लेकर पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।छात्रों ने संभाग में जीसीए कॉलेज में सबसे अधिक फीस लेने, वाईफाई की सुविधा नहीं होने और रेगुलर क्लास नहीं लगने जैसी तीन मांगों को लेकर खूब हंगामा किया। छात्र प्रतिनिधि लक्की जैन के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद करना चाहा जिसे लेकर पुलिस और छात्रों के बीच काफी रस्साकशी भी देखने को मिली। छात्र प्रदर्शन के बाद  नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष तक पहुंचे, जहां प्राचार्य मनोज कुमार बहरवाल को ज्ञापन सौंप कर तीन सूत्रीय मांगों का जल्द समाधान करने की मांग की गई।  लक्की जैन ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय उत्तर भारत का सबसे बड़ा महाविद्यालय है, जिसमें 8 से 9000 विद्यार्थी पढ़ते हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी यहां की फीस सबसे अधिक है। अलग-अलग फैसिलिटी के नाम पर कई तरह की अतिरिक्त फीस ली जा रही है। जबकि इस कॉलेज में किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही जिसके चलते विद्यार्थियों में खासी नाराजगी है।इसके साथ ही वाईफाई की सुविधा पूरे कॉलेज में होनी चाहिए, लेकिन लाइब्रेरी तक ही नेटवर्क नहीं आता। कॉलेज में रेगुलर क्लास नहीं लग रही, विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए परेशानी हो रही है। साथ ही सरकार से चुनाव की तारीख का ऐलान कराने की मांग भी की गई है।ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Read Full at Source Site