arrow_back
News Viewer

June 25, 2024

अजमेर न्यूज़: रामगंज थाना अंतर्गत व्यापारी से फिरौती वसूलने के मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार ,वारदात में प्रयुक्त होंडा सिटी कार और फिरौती के पैसे से खरीदी गई टोयोटा इटियोस कार  भी बरामद,

अजमेर न्यूज़: रामगंज थाना अंतर्गत पिछले दिनों सोमलपुर में प्लास्टिक फैक्टरी उद्यमी पर पिस्तौल दिखाकर अपहरण करके 20 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के मामले में इस पूरे षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  रामगंज थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि मामले में सोमलपुर निवासी टोनी उर्फ चमन चीता पुत्र खूमा चीता को गिरफ्तार किया गया है। टोनी के खिलाफ पूर्व में भी किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज है। उससे पूछताछ के बाद पहले से गिरफ्तार आरोपित सोमलपुर निवासी कूका उर्फ सलमान, सोमलपुर निवासी साजन,ब्यावर निवासी फिरोज को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चारों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। रिमाण्ड के दौरान चारों से पुलिस 20 लाख की फिरौती में वसूली गई रकम और पिस्टल बरामद करने का प्रयास करेगी। खींची ने बताया कि पीड़ित फैक्ट्री मालिक नरेश मनकानी को किडनैप करने से पहले टोनी उर्फ चमन ने ही फोन किया था। नरेश को धमका रहा था कि तेरा कमरू सांई से जो विवाद हो रखा है उसको हम सेटल करा देंगे उसके लिए पैसा देना पड़ेगा नहीं देने पर तुझे बहुत भारी पड़ेगा मैं और कूका तेरे पास आ रहे हैं तू सोच ले हमें क्या देगा। उसके कुछ देर बाद जब नरेश की फैक्ट्री पर कूका पहुंचा तो वह होण्डा सिटी कार में अकेला था। सीआई खींची ने बताया कि आरोपित कूका को जब दिल्ली से गिरफ्तार किया था तो उसके पास से जो एटियोस कार बरामद हुई थी। वह कार तो उसने फिरौती के 20 लाख रुपए में से खरीदना बताया है। आज उसकी निशानदेही से ग्राम हरराजपुरा से अपहरण की वारदात में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार को भी बरामद कर लिया है। जिसे वह फिलहाल उसके परिचित रसूल की होना बता रहा है।

Read Full at Source Site