arrow_back
News Viewer

June 25, 2024

अजमेर न्यूज़: नगर निगम में मंगलवार को लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर न्यूज़: दिनांक 25.06.2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना को 9 वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन, उपायुक्त (प्रशा) श्रीमती राजलक्ष्मी गहलोत, उपायुक्त (विकास) श्रीमती कीर्ती कुमावत, तथा कार्यालय अधीक्षक श्रीमती प्रेमलता अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढींढवाल उपस्थित थे। अधिशाषी अभियंता द्वारा विस्तारपूर्वक इस योजना की जानकारी दी गई। इस योजना में जिस व्यक्ति की आमदनी सालाना 03 लाख से कम है तथा स्वंय का कच्चा मकान या एक कमरा ही निर्मित है, भारत सरकार द्वारा उस व्यक्ति 1.50 लाख का अनुदान दिया जाता है। उप महापौर नीरज जैन ने लोगो से संवाद किया और कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से इस योजना को 09 वर्ष पूर्व शुरूआत की थी जिसका लाभ करोडो गरीब लोगों को मिला है। महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा द्वारा लाभार्थियों को बताया कि इस योजना का पूर्ण लाभ उठाए क्योकि 1.50 लाख आपको वापिस नही लोटाने और आप गर्मी व बरसात के थपेड़ो से बचने के लिए अपने बच्चो के लिए पक्के मकान बनाए। नगर निंगम अजमेर ने अब तक 403 लाभार्थियों को लाभान्वित किया है।

Read Full at Source Site