June 26, 2024
अजमेर न्यूज़: अजमेर नगर निगम द्वारा से अवैध अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी है।बुधवार सुबह अलवर गेट थाना अंतर्गत धोला भाटा नागबाई रोड पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए चबूतरे पर बनाई गई दस अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिशाषी अभियंता धर्मेंद्र आनंद और निगम थाना प्रभारी डॉ रवीश कुमार सामरिया सहित सर्किल का पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। नगर निगम के अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र आनंद ने बताया कि धोला भाटा क्षेत्र में सूरजमल तंवर ने 10 फीट के चबूतरे पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए एक-एक कर दस दुकानों का निर्माण कर लिया। शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गई और नोटिस जारी कर सुनवाई की गई। पिछले सात महीने से प्रक्रिया चल रही थी लेकिन भवन मालिक द्वारा कोई मान्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आज अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।
आज नगर निगम के पुलिस जाप्ते व जेसीबी के साथ यहां पहुंचे और एक एक कर सभी दस दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई।सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम के पुलिस जाप्ते के साथ अलवर गेट थाना पुलिस का जाप्ता, सी ओ साउथ खुद भी मौके पर मौजूद रहे लेकिन मौके पर किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ।इसके अलावा नगर निगम की टीम ने नसीराबाद रोड सात पिपली बालाजी मंदिर के सामने रमेश चौहान के यहां बनी दो दुकानों को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। दुकान निर्माता को 90 दिन का वक्त दिया गया है ताकि वह अपने उचित दस्तावेज और जवाब निगम में प्रस्तुत कर सके।
Read Full at Source Site