arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी नकबजनी की वारदातें करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का जिला पुलिस ने किया खुलासा,

अजमेर न्यूज़: अजमेर के गेगल थाना अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में चोरी और नकबजनी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।गेगल थाना पुलिस,जिला स्पेशल टीम,साइबर सेल के अथक प्रयासों से नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अलावा चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नकबजनों से बिना नंबर की बलेनो और बोलेरो कार, सोने-चांदी के काफ़ी आभूषण सहित लाखों की नकदी भी बरामद की है।  गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गूगल निवासी सैनीफ मोहम्मद देशवाली ने 23 जून को गूगल थाने पर एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें बताया गया की 20 जून की रात लगभग 1 से 1:30 बजे के बीच उनके घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात दिए जिसमें लगभग 1 किलो चांदी के आभूषण 3240 रुपए की नगदी व अन्य सामान चोरी हुआ है जिस पर गेगल थाने में प्रकरण संख्या 140/ 2024 आईपीसी की धारा 457 380 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में गल थाना पुलिस साइबर सेल और जिला स्पेशल टीम का संयुक्त गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई अथक प्रयास के बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के द्वारा चोरी के काम में ली जा रही एक बोलेरो और एक बलेनो कार भी जब्त की गई है। साथ ही इनके पास से 60 ग्राम सोने के आभूषण, 6 किलो 550 ग्राम चांदी की सिल्लियां और जेवरात के साथ ही 2 लाख 22 हजार 220 रुपए की नकदी भी मिली है।  इसके अलावा नकबजनों से चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुष्कर बाईपास कायड़ विश्राम स्थली कर पास एक बिना नंबर की बलेनो और बोलेरो कार में सवार कुछ लोग गाड़ियों को साइड में खड़ी करके नई वारदात की योजना बना रहे हैं।  सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो ये सभी बदमाश बावर्दी पुलिस को देखकर कार में सवार होकर भागने लगे। पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में सिंगल रोड़ पर बलेनो तेज गति होने से पलट गई, जिस पर पुलिस की टीम ने बलेनो में सवार सातों बदमाशों को धर दबोचा।  पकड़े गए 7 बदमाशों में ईश्वर, रामसिंह, मिश्रीलाल उर्फ प्रहलाद, गणपत, प्रेमचंद, गोपाल, मनोज शामिल हैं सभी चित्तौड़गढ़ के बेगू के रहने वाले है। इन बदमाशों ने पूछताछ में बलेनो कार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं इलाके के गांव ठुकराई से चुराना बताया है। जबकि बोलेरो को वारदात के लिए किराए पर लाना बताया है। बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि चोरी करने के बाद चुराये गए सोने चांदी के जेवरात को सुनार मुकेश कुमार निवासी भीलवाड़ा से गलवाकर कर सिल्लियां बनवा लेते और खर्चे के लिए रुपए ले लेते थे। बाद में इन सिल्लियों को बाजार में भाव बढ़ने पर बेच देते थे। पूछताछ के बाद आरोपी ज्वेलर मुकेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अजमेर व अन्य जिलों में करीब 5 महीनों में 24 से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है। जिसमे राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन, चित्तौड़गढ़, दूदू सहित अन्य जिले शामिल हैं।

Read Full at Source Site