arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: 10 जून को आदर्श नगर थाना अंतर्गत हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए भारी मात्रा में डोडा पोस्त को एस्कॉर्ट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

अजमेर न्यूज़: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी आदर्श नगर थाना पुलिस की ओर से पकड़ी गई डोडा पोस्त की खेप को एस्कॉर्ट कर रहे थे। एक आरोपी चित्तोड़गढ़ जिले का 25 हजार का कुख्यात इनामी तस्कर है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।  वृताधिकारी वृत दक्षिण ओमप्रकाश ने बताया कि  10 जून को आदर्श नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड़ा था जिसमें 181 कट्टों में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ,जिस पर जोधपुर निवासी ट्रक ड्राइवर शेराराम बिश्नोई उर्फ शेरू  को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पाया कि अवैध डोडा चूरा से भरे ट्रक को एक स्विफ्ट कार में सवार श्यामलाल बुद्धिया पुत्र जॉवताराम और भूपेन्द्र पुनिया पुत्र प्रेमाराम निवासी जोधपुर जिला एस्कॉर्ट कर रहे थे।  जिसके बाद दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ही अवैध डोडा पोस्त तस्करी में शामिल है। श्यामलाल बुडिया पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ़ का कुख्यात अन्तरराज्यीय तस्कर है जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत की ओर से 10 जून को अपनी टीम के साथ थाना इलाके में हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान किशनगढ़ से ब्यावर जाने वाले हाईवे पर एक ट्रक को रुकवाया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे,जिसमें मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त भरा हुआ था। ड्राइवर पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला जोधपुर निवासी ट्रक ड्राइवर शेराराम बिश्नोई उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया और 181 कट्टों सहित ट्रक को जब्त कर लिया गया । बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 35 लाख रुपए थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी को सौंपी है।

Read Full at Source Site