arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के पैसे मांगने और मना करने पर गंभीर मारपीट मामले को लेकर क्षेत्रवासी पहुंचे जिला एसपी के पास

अजमेर न्यूज़: गुरुवार को कोली समाज के जिला अध्यक्ष निर्मल बेरवाल के नेतृत्व में कोली समाज के बड़ी संख्या में युवा, महिला, पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंप कर 16 जून को अलवर गेट थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ शराब के पैसों की मांग को लेकर की गई गंभीर मारपीट और बीच बचाव करने आए 8-10 लोगों के साथ पत्थरों व लाठी डंडों से किए गए हमले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई ।काफी देर तक कलेक्ट्रेट के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोगों ने नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस कप्तान से मिलकर अलवर गेट थाना पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की मांग की गई। कोली समाज जिला अध्यक्ष निर्मल बेरवाल ने बताया कि 16 जून की घटना है रात के वक्त पंकज कुमार अपनी सालगिरह मना कर घर लौट रहा था तभी शराबियों ने उसे रोक कर जबरन शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे छीन लिए मोबाइल छीन लिया। बीच बचाव करने आए अन्य लोगों के साथ बदमाशों ने मिलकर पत्थरों व लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है और वह अभी कोमा में है जबकि दूसरे के पैर में गंभीर चोट लगी है किसी के सिर में चोट लगी है बावजूद इसके अलवर गेट थाना पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर छोड़ दिया। ऐसे में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि उनके ऊपर हत्या का प्रयास और गंभीर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। बैरवाल ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की तो समाज के सभी लोग कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।

Read Full at Source Site