arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धि राशि हस्तांतरण कार्यक्रम, प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित, राजस्थान को अग्रणी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे

अजमेर न्यूज़: अजमेर वृत्त के लाभार्थियों को मिले 37.25 करोड़ अजमेर जिले का कार्यक्रम जवाहर रंगमंच में आयोजित हुई यहां वीसी के माध्यम से केशव उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर के पास झून्झनू के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जीवन्त देखा गया है। अजमेर वृत्त के 3 लाख 17 हजार 905 लाभार्थियों के खाते में 37 करोड़ 25 लाख 81 हजार 200 की राशि हस्तान्तरित हुई। डीबीटी से पेन्शन राशि खाते में आते ही लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी सभी को दिखाई देने लगी। फूला बानो सहित कई लाभार्थियों ने अपने मोबाईल के एमएमएस को सभी को दिखाया।               विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने समारोह में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों की अभिवृद्धित राशि हस्तान्तरण की। इससे समाज के वंचित वर्ग को आर्थिक सम्बलन मिलेगा। वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों के खाते में पेंशन राशि बढ़ी हुई मिली। इस राशि का उपयोग करने के पश्चात इसमें से बचत भी करने की आदत डालनी चाहिए। यह बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करेगी। समाज का बड़ा वर्ग आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेगा। अब 75 वर्ष तक के पेन्शर्स को 1150 रूपए तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के पेन्शनर्स को 1250 रूपए मिलेंगे।   इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, सम्भागीय आयुक्त महेशचन्द्र शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के, अध्यक्ष रमेश सोनी, युवा नेता  अर्जुन नलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम एवं ज्योति ककवानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास सहित अधिकारियों एवं लाभार्थियों उपस्थित रहे।

Read Full at Source Site