arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल प्रतिकर सहायता समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अजमेर न्यूज़: अजमेर, 27 जून। बाल पीड़ितों के आवेदनों को आगे बढ़़ाने के लिए एवं प्रतिकर राशि प्रदान किए जाने के लिए जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की चौथे सप्ताह की बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। बैठक में बाल पीड़ितों के आवेदन को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में माह जून 2024 में बाल पीड़ितो से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली गयी।                   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिकाऊ एवं जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति, सदस्य श्री नेमीचंद ने बताया कि जून 2024 के चौथे सप्ताह तक कुल 4 प्रकरण बाल पीड़ितों से संबंधित दर्ज हए हैं। परिवादी से आवेदन करवाने में लंबित हैं। प्रकरणों में वांछित दस्तावेजा पूर्ण हो जाने पर अग्रिम कार्यवाही के लिए एडीएम सिटी को प्रेषित किये जायेंगें। पूर्व के वर्षों के कुल 4 प्रकरण एडीएम सिटी के द्वारा बाल कल्याण समिति को सौंपे गये।                   बैठक में बाल कल्याण समिति को निर्देशित किया गया कि हाल में कारित 11 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार जैसे अतिसंवेदनशील प्रकरणों में संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही संपादित करें और बाल मित्र नियुक्त करें। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों से अवगत करवाते हए बताया गया कि बाल कल्याण समिति बाल पीड़ितो से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र संबंधित से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाये। 

Read Full at Source Site