arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: तरू अजमेर की हुई विधिवत लोचिंग, विभिन्न संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने दिखाया सहयोग का विश्वास

अजमेर न्यूज़: अजमेर, 27 जून। जिले में पौधारोपण के कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए विकसित तरू अजमेर पोर्टल की गुरूवार को विधिवत लोन्चिंग की गई। इस अवसर पर जिले की प्रमुख संस्थाओं तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक भी आयोजित हुई। इसमें वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया।                    जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मानसून में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाता है। इस वर्ष इसमें विशेष परिणाम देने वाला बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जिले में 10 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप में तरू (ट्री एक्रॉस रूरल एंड अर्बन) अजमेर पोर्टल https://taruajmer.org.in/ की विधिवत लॉन्चिग की गई है। इससे राजकीय विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, एसोसिएशनों तथा नागरिकों को टीम की तरह कार्य करने का प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।                    उन्होंने कहा कि पौधों के स्थान पर पेड़ों को लगाने की योजना बनाई गई है। पेड़ों के जीवित रहने का प्रतिशत अधिक रहता है। साथ ही वे कम सार-संभाल से ही बड़े आकार के हो जाते है। इस कार्य में सहभागिता प्रदान करने वाले समस्त अभिकरण पोर्टल पर अपना पंजीयन कर सकते है। पंजीयन के लिए केवल नाम और मोबाईल नम्बर ही भरना होगा। इसके पश्चात पंजीकरणकर्ता स्वयं यूजर आईडी और पासवर्ड भर देंगे। पंजीकृत व्यक्ति लॉगइन करके वृक्षारोपण की साईट तथा पेड़ों की सभी जानकारी के साथ पांच फोटो भी अपलोड कर सकते है।                    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक विभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की मॉनिटरिंग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना तथा शहरी क्षेत्रों की मॉनिटरिंग अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी करेंगी। शहरी क्षेत्रों में कलस्टर बनाकर वृक्षारोपण करवाया जाएगा। 

Read Full at Source Site