arrow_back
News Viewer

June 27, 2024

अजमेर न्यूज़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा गुरूवार को बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया।

अजमेर न्यूज़: अजमेर, 27 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा गुरूवार को बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया। यहां मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। सम्प्रेषण गृह में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं मौजूद थी। गर्मी से बचाव के लिए गृह में डेजर्ट कूलर की व्यवस्था है । सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सदन में मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। साथ ही सम्प्रेषण गृह में काउसंलिग के लिए परामर्शदाता भी उपस्थित है।                 श्री ढ़ाबी द्वारा गृह में खाद्य वस्तुएं एवं जल भण्डारण की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। विधि से संघर्षरत बालक, सरंक्षित बालक एवं 6 माह में पुर्नवासित बालकों के विवरण की जांच की। सम्प्रेषण गृह में कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वर्तमान मे सम्प्रेषण गृह मे कुल 42 बालक आवासरत है। 

Read Full at Source Site