arrow_back
News Viewer

June 28, 2024

अजमेर न्यूज़: पीएचईडी द्वारा रेलवे को निर्धारित से कम मात्रा में पानी सप्लाई करने के संबंध में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का प्रदर्शन

अजमेर न्यूज़: उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मंडल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने पीएचईडी की ओर से रेलवे को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में पानी की सप्लाई करने पर विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई के निर्देश प्रदान करने की मांग की।उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव एस आई जैकब ने बताया कि  उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की जानकारी में आया है कि विगत चार महीने से पीएचईडी की ओर से रेलवे को आवश्यकता की तुलना में बहुत कम मात्रा में पानी की सप्लाई दी जा रही है। रेलवे कारखाने, रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन मदार डिपो सहित विभिन्न कार्यालय एवं रेलवे कॉलोनीयो के लिए प्रतिदिन लगभग 26 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है। पिछले 15 दिनों से औसतन प्रतिदिन केवल 9 से 10 लाख लीटर पानी ही दिया जा रहा है। परिणाम स्वरुप कारखाने एवं कार्यालय एवं रेलवे कॉलोनी में पानी की अत्यंत कमी हो गई है। जिसके कारण सभी को समस्या झेलनी पड़ रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से श्रमिक संगठन होने के नाते मांग की है कि इस मामले में जल्द उचित दिशा निर्देश देते हुए रेलवे को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाए। जिससे कि उनकी जरूरत को पूरा किया जा सके। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में बड़े विरोध की रणनीति भी तैयार की जाएगी।

Read Full at Source Site