arrow_back
News Viewer

June 28, 2024

अजमेर न्यूज़: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के न्यूरो सर्जरी विभाग में हुए 2 जटिल ऑपरेशन

अजमेर न्यूज़: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के सुपरिंटेंडेंट कक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूरो सर्जरी विभाग में हुए 2 जटिल ऑपरेशन के संबंध में प्रधानाचार्य डॉ वी बी सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में न्यूरोसर्जरी विभाग जेएलएन चिकित्सालय में दो जटिल बिमारीयों के मरीज भर्ती किये गए । एक मरीज जगदीश 45/ पुरुष निवासी आगरा जिसे बार-बार दोरै आने, सर में दर्द होने एवं आखों की रोशनी कम होने की शिकायत थी। जांच में पाया गया की मरीज के दिमाग में पिट्‌यूटरी ग्रंथी में एक बड़ी गांठ है जिसका  आपरेशन बिना चीरे के नाक के रास्ते से किया गया। आपरेशन में नाक कान गला विभाग एवं निश्चेतना विभाग का सहयोग लिया गया। आपरेशन के बाद मरीज स्वस्थय है एवं मरीज को कोई समस्या नही है।  इसी तरह दूसरा मरीज राजू 21/ पुरुष निवासी अरेन अजमेर जिसके गर्दन की हड्‌डी में चोट के चलते भर्ती किया गया मरीज की मुख्य समस्या थी। सडक दुर्घटना के बाद गर्दन में दर्द स्वंय गर्दन न संभाल पाने एवं हाथ पैरों में कमजोरी की समस्या थी । जाचो में पाया गया की मरीज के गर्दन की रीड की हड्डी में Fracture Codontoid Fracture) हुआ है जिसका आपरेशन गर्दन पे चीरा लगाकर पेच की सहायता से किया गया। इस आपरेशन में निश्चेतना विभाग का अतुलनिय सहयोग रहा। इस तरह के दोनो आपरेशन संभाग में पहली बार किए गाए सामान्यतः दोनो आपरेशन का खर्च निजी चिकित्सालयो में 2-2.5 लाख रुपये में होता है जिसे जेएलएन अस्पताल में निःशुल्क किया गया। आपरेशन मे डॉ सुशील आर्चाय (विभागाध्यक्ष) न्यूरोसर्जरी विभाग, डॉ गोगरप्पा गढ़वाल एवं नाक कान गला विभाग के डॉ दिग्विजय सिंह रावत, डॉ  योगेश आसेरी, न्यूरोसर्जरी विभाग के रेजिडेंट डा कुलदीप खत्री एवं डा पियूष मोदी भी ऑपरेशन में मौजूद रहे।

Read Full at Source Site