June 29, 2024
अजमेर न्यूज़: भारत देश में क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है । बच्चे, युवा, बुजुर्ग तीन पीढ़ियां एक साथ क्रिकेट के इस रोमांचक खेल का आनंद जमकर लेते हैं । इन दिनों T20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है । ऐसे में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर पूरे देशभर के तमाम धार्मिक स्थलों सहित तीर्थ गुरु पुष्कर के स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में भी उत्साह नजर आ रहा है । पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर भारत के विश्व विजेता बनने की कामना की गई ।पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर का अभिषेक कर T20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की विजय की कामना की । स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा । जिसको देखते हुए स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर का वैदिक मंत्रोचार के बीच दुग्ध अभिषेक कर भारत की विजय की कामना की है। स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि भारत टीम पिछला 50 ओवर वाला वर्ल्ड कप हार चुकी थी । जिसे क्रिकेट देखने वाले भारतीय प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी थी । लंबे समय बाद भारत के हाथ बड़ा खिताबी मुकाबला लगा है । ऐसे में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने जगतगुरु पुष्कर राज से प्रार्थना की है कि भारत आज का मैच जीतकर विश्व विजेता बने । इस दौरान स्थानीय तीर्थ पुरोहित कौशल मिश्र, रिशु पाराशर, विकास, बाबू , विशाल मुखिया कौशल मुखिया, कमल पाराशर, अनिल पाराशर, राजू पाराशर, श्री पाराशर और पवन पराशर मौजूद रहे । गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप में पहली बार इंडिया और साउथ अफ्रीका फाइनल मैच खेलने जा रहे हैं । दोनों टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है । इससे पहले 20 सितंबर 2007 को इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थी ।
Read Full at Source Site