arrow_back
News Viewer

June 29, 2024

अजमेर न्यूज़: गंज थाना अंतर्गत मोबाइल की दुकान के गल्ले में से लाखों की नगदी चोरी करने वाले शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

अजमेर न्यूज़:  पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के आदेशानुसार अजमेर शहर में हो रही चोरी की वारदातें बढ़ने पर इनकी रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु जिले के सभी थानाधिकारियों को अपराध गोष्ठी में निर्देशित किया गया था। इस क्रम में पुलिस थाना गंज की संयुक्त टीम गठित की गई। जिसमें टीम के सदस्यों द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश हेतु विशेष प्रयास किये गये। इसी क्रम में पुलिस थाना गंज अजमेर के प्रकरण संख्या 171/2024 आईपीसी की धारा 379  के तहत 26.06.2024 को परिवादी जसदीप सिंह दुआ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी चटाई गंज अजमेर हाल दुकानदार दुआ मोबाइल ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल खरिदने के बहाने गल्ले में रखी हुई रकम 3,25,000 रूपये चोरी करके ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर गठीत टीम के द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश तकनिकी व घटनास्थल व अजमेर शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक किये जाकर शातिर चोरो को तलाश कर गिरफतार किया गया है। जिनसे प्रकरण हाजा का माल मशरूका बरामद किया गया है व मुल्जिमानो से शहर अजमेर में हुई अन्य वारदातो के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। तरीका वारदात शातिर चोर 01 विरु गिरी बाबाजी पुत्र श्री कन्हैया गिरी जाति गिरी उम्र 29 साल निवासी कोटडी इस्तमुरार पुलिस थाना जीरन जिला निमच एमपी, 02 कन्हैया लाल पुत्र श्री प्रेमचन्द जाति सिलावट राठौड उम्र 50 साल निवासी 874 नई बस्ती गांधी नगर हुजुर पुलिस थाना गांधी नगर भोपाल एमपी हाल इन्द्ररा चौक दयानन्द कॉलोनी पाडलिया कंला पुलिस थाना नागदा जिला उज्जैन एमपी के द्वारा दुकानो पर दुकानदार को किसी सामान दिखाने के लिये बातो में लगाकर उसका ध्यान भटकाकर गल्ले में रखी रकम चोरी किया जाता है।

Read Full at Source Site