arrow_back
News Viewer

June 29, 2024

अजमेर न्यूज़: रामगंज थाना अंतर्गत खानपुरा चिस्ती नगर में दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा, तलवार सिलेंडर और गमले फेंक कर दूसरे पक्ष पर हमले का आरोप,

अजमेर न्यूज़: रामगंज थाना अंतर्गत खानपुरा चिश्ती नगर में मवेशियों को लेकर शुक्रवार शाम दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद और फिर झगड़े में दोनों पक्ष के चार-पांच लोग घायल हो गए। उनमें एक युवक के ज्यादा चोट आने पर उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष पर हवा में तलवार लहराने व सिलेंडर फेंकने का आरोप भी लगाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से रामगंज थाने में परस्पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। रामगंज थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि खानपुरा चिश्ती नगर में फिरोज खान व रुस्तम नाम के दो पड़ोसी हैं। जिसमें फिरोज का परिवार पशुपालक है। फिरोज के परिवार में जावेद, रईस और वाजिद हैं। रईस पूर्व पार्षद है। वाजिद हमले में घायल हो गया। पूर्व पार्षद रईस अहमद ने शुक्रवार रात जेएलएन हॉस्पिटल में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे मैं और मेरा छोटा भाई मवेशियों का दूध निकाल रहे थे। इस दौरान पड़ोसी रुस्तम के परिवार ने छत से गर्म पानी फेंक दिया। इससे मवेशी उछल गए। पड़ोसी को समझाने गए तो तलवार और डंडे से हमला कर दिया। घर की महिलाओं ने छत से गमले फेंके। छोटे भाई पर तलवार से हमला किया और सिलेंडर फेंक दिया। हम वार्ड में दूध बेचने का काम करते हैं। हमारे मवेशियों से इन्हें एलर्जी है। हमारे पीछे वाले बाड़े में मवेशियों के बच्चे आए दिन मरते हैं। हमें शक है कि पड़ोसी उन्हें भी कोई दवा डाल देते होंगे। नगर निगम वाले इस बारे में बता सकते हैं। हमले में हमारे पक्ष के चार-पांच लोग घायल हो गए। हमने अजमेर एसपी से मांग की है कि भाई पर गैस की टंकी और तलवार से हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पड़ोसी बाहुबली हैं बड़े रसूखात हैं। कहते हैं कि पुलिस हमारी जेब में है। अभी इनकी कच्ची शिकायत पुलिस को दी है। भाई होश में आएगा तो रिपोर्ट कराएंगे। पहले भी झगड़ा किया था तो वार्ड के लोगों ने मिल बैठकर मामला सुलझाया था। रईस ने बताया- हमारे मवेशी पालने से रुस्तम का परिवार नाराज रहता है। वे कहते हैं कि मवेशी उनके घर के आगे से सड़क पर न गुजरें, क्योंकि मवेशी गोबर कर देते हैं।  वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पड़ोसी पालतू जानवरों को उसके घर के आगे जान बूझ कर छोड़ देते हैं। पशु गंदगी करते हैं टोकते हैं तो झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। राजनीतिक रसूख बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही कराने की धमकी देते हैं। मारपीट भी करते रसूख बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही कराने की धमकी देते हैं।  थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read Full at Source Site