arrow_back
News Viewer

June 29, 2024

अजमेर न्यूज़: राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मुख्यमंत्री ने दी सरकारी नौकरियों की सौगात, हजारों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

अजमेर न्यूज़: जयपुर/अजमेर, 29 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित एवं उत्कृष्ट राजस्थान बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका होगी। राजकीय सेवाओं में युवाओं को प्रदेश व समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और उन्हें सरकारी नौकरियों के सुनहरे अवसर भी प्रदान कर रही है।  शर्मा शनिवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में प्रथम बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनियुक्त राज्य कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उत्कृष्ट राज्यकार्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों से जुड़े नवनियुक्त कार्मिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से 20 हजार से अधिक नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा को जब नौकरी मिलती है तो पूरे परिवार को आत्मबल की अनुभूति होती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओें को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित कर रही है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए संभाग स्तर पर खेल सुविधाएं  विकसित हो रही हैं ताकि मिशन ओलंपिक के लिए युवाओं को प्रतिस्पर्धी माहौल और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध हो सकें। शर्मा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने वाले सावधान रहें, क्योंकि प्रदेश में सरकार बदल गई है और युवाओं के हितों पर कुठाराघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने सरकार का गठन होते ही पेपरलीक मामलों की त्वरित जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्राी रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। इसमें जल संसाधन मंत्राी सुरेश सिंह रावत ने कहा कि युवाओं से राजकीय सेवाओं में चयनित होने पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ अपेक्षाएं भी रहती है। मेहनत के कारण आपका चयन हुआ है। ऐसी अपेक्षा है कि नवचयनित युवा उसी मेहनत के साथ राजकार्य करेंगे। सरकार द्वारा मुख्यमंत्राी रोजगार उत्सव का आयोजन कर युवाओं को सौगात दी है। यह युवाओं, उनके परिजनों तथा समाज के लिए प्रसन्नता का विषय है।   उन्होंने कहा कि नवनियुक्त युवाओं को क्षेत्रा में कार्य करना है। इन्हें नई जिम्मेदारी मिलेगी। युवाओं को इस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत के साथ निभाना चाहिए। युवाओं से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा है। जनहित को प्रथम रखकर कार्य करें। इसी प्रकार से ईमानदारी और समर्पण भी सरकारी कार्मिकों के व्यवहार में झलकना चाहिए। पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान आमजन को केंद्र में रखकर कार्य करें।   देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि युवाओं को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके अभिभावकों का संघर्ष महत्वपूर्ण है। सपनों को पूर्ण करने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है। आज सपने के सच होने के पश्चात अब उस सपने को जीने का समय आया है। इस दौरान अपने माता-पिता को अवश्य याद रखें। उनका संघर्ष याद करके युवा हमेशा सही राह पर चलेगा। आमजन का सहयोग करें। समाज में बदलाव के अग्रगामी बनें। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।  जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पद पर नवनियुक्त श्री गिरधर सिंह शक्तावत को नियुक्ति पत्रा प्रदान किया गया। गिरधर सिंह ने संस्कृत भाषा में मुख्यमंत्राी बजरंग लाल शर्मा तथा सरकार के प्रति धन्यवाद के उद्गार व्यक्त किए। वे सावर के रहने वाले हैं। इसी प्रकार अदिति दाधीच का भी प्राध्यापक पद पर चयन हुआ। उन्होंने भी संस्कृत में अपनी खुशी व्यक्त की। साथ ही वनरक्षक कुलदीप जनागल, सेठाराम, श्रीमती प्रियंका सुथार एवं शिल्पा खरै, वरिष्ठ अध्यापक डोली भारद्वाज, कंप्यूटर अनुदेशक हिमानी बडारिया एवं कल्पना यादव तथा पशुधन सहायक बाबूलाल मीणा को वेलकम किट प्रदान किए गए। इस समारोह में शिक्षा विभाग के 262, वन विभाग के 28, कृषि विभाग के 3, पशुपालन विभाग के 8, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के 83, सहकारिता विभाग के 6, प्रदूषण नियंत्राण मंडल के एक, भूजल विभाग के 2, चिकित्सा विभाग के 96, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 3 तथा नगर नियोजन विभाग के 2 नवनियुक्त युवाओं ने भाग लिया। 

Read Full at Source Site