arrow_back
News Viewer

June 30, 2024

अजमेर न्यूज़: एक जुलाई से लागू होने जा रहे हैं नए कानून प्रक्रिया को लेकर जेल प्रशिक्षण संस्थान में तैयार किया गया बगीचा, सोमवार से लगेगी नए कानून की प्रदर्शनी बगीचे का नाम न्यू लॉज रखा गया।

अजमेर न्यूज़: सोमवार एक जुलाई से देश भर में उपनिवेश काल से जारी मुख्य आपराधिक कानूनों के स्थान पर नए क़ानून लागू हो जायेंगे। कारागार प्रशिक्षण संस्थान (JTI) में जेल प्रहरियों द्वारा अनूठा प्रयोग किया गया है। महिलाओं द्वारा संचालित एक एनजीओ इनरव्हील क्लब की सहायता से एक बगीचा तैयार किया गया है, जिसमें कई फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इस बगीचे का नाम नए आपराधिक क़ानूनों के लागू होने पर न्यू लॉज गार्डन रखा है । जिसका सोमवार को उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान कानूनों की मुख्य विशेषताओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर ज़िला प्रशासन तथा न्यायिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, रिटायर्ड जेल अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत व सम्मान किया जायेगा। नए कानून में भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) तथा एविडेंस एक्ट के स्थान पर क्रमशः भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) क्रियान्वित होंगें। नए क़ानून लागू होने के उपलक्ष्य में देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे । इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ईशिता कोठारी, सचिव पूर्णिमा तोषनीवाल ने क्लब की ओर से मोरसोली, अमरूद, जामुन, आम, चीकू, चम्पा के पौधे, खाद, उपजाऊ मिट्टी आदि जेटीआई को उपलब्ध करवाए हैं। प्राचार्य पारस जांगिड, प्रशासनिक अधिकारी मोहन सिंह तथा पर्यावरण प्रेमी बाबू सिंह रावत के निर्देशन में प्रशिक्षु जेल प्रहरियों तथा सहायक प्रशिक्षकों (सुभाष जांगू, सोमराज, देवेंद्र सिंह, सुभाष बिश्नोई, गजराज, अर्जुन,खेतपाल आदि ने बगीचा तैयार किया है।

Read Full at Source Site