arrow_back
News Viewer

July 1, 2024

अजमेर न्यूज़: नला बाजार के व्यापारी ई रिक्शा चालकों के खिलाफ हुए लामबंद, पुलिस को मौके पर बुलाकर दी घटना की जानकारी, कार्रवाई नहीं होने पर बाजार बंद करने की दी चेतावनी 

अजमेर न्यूज़: सोमवार को अजमेर के व्यस्ततम नला बाजार में ई-रिक्शा चालक द्वारा एक स्कूटर के टक्कर मारने और दुकान के बाहर लगे पर्दे को फाड़ने के बाद नला बाजार के व्यापारी लामबंद हो गए और उन्होंने नला बाजार मर्चेंट व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष हीरालाल जीनगर के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मदार गेट पुलिस चौकी को सूचना दी लगभग आधे घंटे की देरी से पहुंची पुलिस से हुई वार्ता के बाद निष्कर्ष निकला कि इस मामले में आज शाम सदर कोतवाली थाने पर व्यापारिक संगठन से जुड़े लोग और पुलिस के बीच बैठक होगी जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि ई रिक्शा चालकों पर किस तरह से अंकुश लगाया जाए या कार्रवाई की जाए। हीरालाल जीनगर ने बताया कि व्यस्ततम नला बाजार में जहां दोपहिया वाहन चलने की जगह नहीं है वहां दिन भर ई रिक्शा चालकों की आवाजाही से जहां ग्राहक परेशान होते हैं वहीं दुकानदार भी खासे परेशान है। दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारना दोपहर के वक्त धूप से बचने के लिए लगाए गए पर्दों को फाड़ना यह रोज का काम है। आज भी ऐसा ही कुछ घटनाक्रम हुआ जिसे टोकने पर ई रिक्शा चालक दुकानदार से झगड़ा करने पर उतारू हो गए और उसने अन्य ई रिक्शा चालकों को भी इकट्ठा कर लिया। भविष्य में ऐसी घटना कोई बड़ा रूप ले उससे पहले ही इन पर अंकुश लगाना आवश्यक है। इसलिए आज पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत करा दिया है यदि जल्द ही इन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो नला बाजार बंद किया जाएगा।

Read Full at Source Site