arrow_back
News Viewer

July 1, 2024

अजमेर न्यूज़: नगर पालिका पुष्कर में भाजपा बोर्ड की साधारण सभा की बैठक संपन्न,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित 

अजमेर न्यूज़: नगर पालिका पुष्कर में सोमवार को भाजपा बोर्ड की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। दोपहर को 2:00 बजे पालिका के सभा भवन में आयोजित बैठक में सभी चार प्रस्ताव सर्व सम्मति से 4 मिनट में ही पारित हो गए जबकि पुष्कर के इतिहास में पहली बार पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक से विपक्ष नदारद रहा है जो की चर्चा का विषय रहा। पालिका ईओ बनवारी लाल मीणा ने पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के आदेश पर चारों प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखें ।बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने चारों प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित कर दिया। पालिका के ईओ बनवारीलाल मीणा ने बताया कि एजेंड़े के अनुसार बैठक में सीआईडी विशेष शाखा जोन यूनिट पुष्कर को राजस्व ग्राम पुष्कर के खसरा नं. 745 में उपलब्ध भूमि में से सडक़ मार्गाधिकार को छोडक़र 250 वर्ग गज भूमि आवंटित किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय किया गया। इसके अलावा सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट ग्वालियर घाट पुष्कर के खसरा नं. 578, 580 एवं 1072 का कुल क्षेत्रफल 7 हजार वर्ग मीटर भूमि की 90-ए की कार्यवाही करने, पालिका की राजस्व वृद्धि के लिए सावित्री माता मंदिर की तलहटी में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित व्यवसायिक दुकानों को किराये पर देने पर विचार एवं निर्णय किया गया। ईओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण को लेकर जो भी जनता के सुझाव आएंगे नगर पालिका आगे भिजवाएगी उन्होंने बताया कि  कांग्रेस के पार्षदों ने कॉरिडोर निर्माण को लेकर एक बैठक आयोजित करने को लेकर ज्ञापन दिया था उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण जनता को विश्वास में लेकर किया जाएगा तथा पुष्कर की जनता को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो उन्होंने कहा कि नगर पालिका की तरफ से जनता के जो भी  कॉरिडोर को लेकर सुझाव आएंगे वह आगे भिजवा दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने वाले एक भी पार्षद  बोर्ड की बैठक में नहीं आया उनसे भी इस बारे में चर्चा की जाती । लेकिन फिर भी  पालिका अध्यक्ष कमल पाठक की सहमति से कॉरिडोर को लेकर चर्चा की गई जिसमें बैठक में सभी पार्षदों ने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण के दौरान पुष्कर की जनता का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो और पुष्कर के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं हो पालिका उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने कहा कि पुष्कर में कॉरिडोर को लेकर विपक्ष जनता को भ्रमित कर रहा है। पालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पूर्व में कह दिया था कि कॉरिडोर का निर्माण पुष्कर की जनता को साथ में लेकर किया जाएगा तथा पुष्कर के किसी मूल स्वरूप को नहीं छेड़ा जाएगा और ना ही किसी प्रकार का नुकसान किया जाएगा इसके बावजूद भी विपक्ष जनता को भ्रमित कर रहा है। वहीं विपक्ष के आग्रह पर बोर्ड की बैठक पर कॉरिडोर के बारे में चर्चा की गई तथा सभी के सुझाव मांगे गए लेकिन जिन्होंने कॉरिडोर को लेकर ज्ञापन दिए वही आज बैठक से नदारद रहे। नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, ईओ बनवारी लाल मीणा, पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पार्षद कमल रामावत, रवि बाबा, धर्मेंद्र नागोरा, धीरज जादम, शंभू चौहान, रोहन बाकोलिया, लक्ष्मी देवी पाराशर, पिंकी तेजी, भगवती भाटी, उमा पाराशर, मुकेश कुमावत, कैलाश श्रेष्ठि, महेंद्रसिंह खंगारोत, विष्णु सेन, जितेंद्र उर्फ हलदर पाराशर, अरुण वैष्णव, संदीप पाराशर, हेमराज तेजी, घनश्याम भाटी आदि मौजूद रहे।  बैठक में विपक्ष के हंगामा को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात रहा लेकिन आश्चर्य की बात है की बैठक शुरू हुई तब पूरा विपक्ष ही बैठक से नदारद रहा जो की चर्चा का विषय रहा जबकि बाजार में बैठक से पूर्व चर्चा थी कि बोर्ड की बैठक में इस बार विपक्ष जमकर हंगामा करेगा इसी को देखते हुए बैठक में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया लेकिन विपक्ष के नदारद रहने से बैठक मात्र 5 मिनट में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

Read Full at Source Site