July 1, 2024
अजमेर न्यूज़: सोमवार शाम अजमेर जिला यातायात पुलिस विभाग के दल ने जेएलएन अस्पताल से फवारा सर्कल मार्ग तक सड़क किनारे दोनों ओर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की तो वही दुकानों के बाहर किया जा रहे अतिक्रमण पर भी कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किया। इसी के साथ नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया और चौपाइया वालों को भी जप्त किया गया।
यातायात निरीक्षक भीकाराम काला के नेतृत्व में यातायात पुलिस का दल जे एल एन अस्पताल मार्ग पहुंचा जहां अस्पताल के सामने मेडिकल की दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान काटे गए तो वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े दुपहिया और चौपाइया वाहनों को जप्त भी किया गया। काला ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अजमेर जिले में नो पार्किंग जोन और यातायात अवरोध करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आज लगभग 20 वाहनों को जप्त किया गया है तो वही अनेकों वाहनों के चालान काटे गए हैं एमवी एक्ट में भी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आमजन के लिए उपलब्ध सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण न करें नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा ना करें यहां वहां खड़े वाहनों को जप्त किया जाएगा और उनके चालान भी काटे जाएंगे।
Read Full at Source Site