arrow_back
News Viewer

July 1, 2024

अजमेर न्यूज़: दिल ढूंढता है  संगीतकार गायक राहुल देव बर्मन (पंचम दा) पर   गीत संगीत कार्यक्रम ने समां बांधा

अजमेर न्यूज़: इडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी और बोल इंडिया के तत्वावधान में संगीतकार गायक राहुल देव बर्मन (पंचम दा) का जन्म दिन मनाया गया । इस अवसर पर  नए पुराने 40 गायकों द्वारा  मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत संगीत की महफ़िल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।  नव निर्वाचित अध्यक्ष गणेश चौधरी और महासचिव कुंज बिहारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया उक्त कार्यक्रम बस स्टैंड के पास एक होटल में रखा गया था।  गणेश रानी चौधरी, डॉ दीपा डॉ लाल थदानी, ऊषा मितल, रश्मि मिश्रा, गोपेन्द्र पाल सिंह, मंजू  लक्ष्मण चैनानी, कमल शर्मा, वंदना नीरज मिश्रा, राकेश गौड़, शकील खान, कमरजहां, श्याम अर्चना पारिक, नरेश रतनानी , सुषमा शर्मा, अशोक दरयानी, आलोक वर्मा, चंदन सिंह भाटी,अनूप गौड़, डॉ एस एम भट्ट,  लक्ष्मण हरजानी, दीपक भार्गव, अनुराधा,  डॉ अभिषेक माथुर, मीना कंजानी , रीतू मोतिरमानी, अनिल जैन , दिनेश शर्मा ने आरडी बर्मन के बहुचर्चित एकल और युगल गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांधा ।  आर डी बर्मन की मधुर धुनों के साथ आनंद बक्षी, गुलशन बावरा, जावेद अख़्तर, मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे कुछ गीत इस प्रकार रहे ओ मेरे दिल के चैन,  गुलाबी आंखे, तूने ओ रंगीले,  ये शाम मस्तानी, ओ हसीना जुल्फों वाली, अगर तुम न होते, कितना प्यारा वादा, पिया तू अब तो आजा, कुछ ना कहो, तुझसे नाराज नहीं, जाने क्या बात है, जब अंधेरा होता है व हमें तुमसे प्यार कितना गानों की धूम रही। विजय हलदानिया और रश्मि मिश्रा ने दुनिया में लोगों को हुबहू पंचम दा और आशा भोंसले को गाकर प्रभावित किया । 

Read Full at Source Site