arrow_back
News Viewer

July 2, 2024

अजमेर न्यूज़: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कोटा आईजी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी और अभद्र भाषा के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज सहित कर्मचारियों में गुस्सा

अजमेर न्यूज़: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा कोटा आईजी पर की गई अमर्यादित भाषा और एलानिया धमकी को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। जहां सोमवार को ब्रहामण समाज की ओर से प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया तो वहीं मंगलवार को राजस्थान पुलिस परिवार कल्याण समिति ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डोटासरा से आईजी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने को कहा है। राजस्थान पुलिस परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व एडिशनल एसपी मदन दान सिंह ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा में आयोजित आम सभा में कोटा के आईजी रवि दत्त गौड़ के लिए जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा और गलत शब्दों का प्रयोग किया उससे समस्त पुलिस महकमें व राजस्थान पुलिस परिवार कल्याण समिति में गहरा रोष व्याप्त है, पुलिस विभाग अनुशासन की सीमा में बंधा हुआ है लिहाजा वह इसका सर्व सार्वजनिक विरोध नहीं कर सकते लेकिन अंदरखाने प्रत्येक राज्य कर्मचारी में गहरा गुस्सा है जिसका खामियाजा डोटासरा को उठाना पड़ेगा। मदन दान सिंह ने कहा कि खाकी की औकात याद दिलाने की बात कहने वाले, एक पुलिस अधिकारी को घुटनों पर चलाने की बात कहने वाले, एक पढ़े लिखे व्यक्ति का जीना हराम करने की बात कहने वाले गोविंद सिंह डोटासरा खुद की गिरेबान में झांक कर देखें। वह खुद कितने घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रशासनिक सेवा के अशोक स्तंभ के नीचे, पुलिस की वर्दी पहन कर देश की सेवा करने वाले आईपीएस अधिकारी के लिए भरे मंच पर बोले गए शब्द डोटासरा की मानसिकता और चरित्र का बिल्कुल ठीक परिचय देते हैं। वह अपने शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे वरना प्रदेश का क्या देश भर का पुलिस विभाग रिटायर्ड कर्मचारी उनकी राजनीति पर पूर्ण विराम लगा देंगे। 7 दिनों में डोटासरा माफी मांगे अन्यथा राजस्थान का प्रत्येक कर्मचारी डोटासरा के आंदोलन करेगा।

Read Full at Source Site