arrow_back
News Viewer

July 2, 2024

अजमेर न्यूज़: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर 10 सूत्रीय मांग पत्र सोपा प्राचार्य को 

अजमेर न्यूज़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 10 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने को लेकर प्रदर्शन किया गया और छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों  व कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोपा। एबीवीपी ने जल्द मांगों को पूरा करने पर कॉलेज कैंपस को बंद कराने की चेतावनी भी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि जीसीए कॉलेज में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं के कारण छात्र परेशान हैं। प्राचार्य को दिए गए मांग पत्र मे 1. कॉलेज परिसर में हेल्थ सेंटर खोला जाए। 2. ई-मित्र की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। 3. एटीएम मशीन लगवाई जाए।  4. निशुल्क फोटोकॉपी मशीन लगवाई जाए।  5. क्रिकेट पिच का निर्माण करवाया जाए।  6. सभी खेलों के लिए कोच उपलब्ध करवाई जाए। 7. खिलाड़ियों के TA.DA में ₹100 के बढ़ोतरी की जाए।  8. लाइब्रेरी के अंदर WIFI सुविधा सुचारू रूप से की जाए।  9. कॉलेज में कैंटीन खोली जाए।  10.राजस्थानी भाषा में MA प्रारंभ करवाया जाए। प्राचार्य ने जल्द मांग पूरा करने का आश्वाशन दिया है। अगर मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। एबीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह इन समस्याओं को लेकर लंबे समय से विरोध कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कॉलेज प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। अब उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में एबीपी आंदोलन पर उतरेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन के समय वीरेंद्र जडेजा, लक्ष्य सैनी , कमल रावत, हनुमान गुर्जर, मंथन , रोहित , कान्हा , राहुल गुर्जर , मोहित रावत, अमन चोपड़ा , देवेन्द्र, ललित , प्रवीण सोनी , सुनील गुर्जर , जयवीर , प्रदीप, अभिषेक रावत , मोहित गुर्जर , जीतू , सूरज , तुषार , अन्य एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read Full at Source Site