arrow_back
News Viewer

July 2, 2024

अजमेर न्यूज़: नगर निगम व क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरू खेल महाकुंभ 2024 में शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, फुटबाल, शूटिंग, तीरंदाजी, लॉन टेनिस प्रतियोगिता हुई । 

अजमेर न्यूज़: नगर निगम अजमेर व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरू खेल महाकुंभ 2024 में आज तीसरे दिन बास्केटबॉल खेल का उद्घाटन प्रसाद जी महानकर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवम अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि कैलाश जी क्रीड़ा भारती जयपुर के प्रांत मंत्री, जोरावर सिंह के आतिथ्य में हुआ। इससे पहले वॉलीबॉल के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के महानकर जी अध्यक्षता मनोज बेरवाल प्राचार्य सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर रहे। वॉलीबॉल के फाइनल में संघर्षपूर्ण मैच में आर्मी कैंट अजमेर ने डी ए वी क्लब अजमेर को 3-2 से हराया। लॉन टेनिस का उदघाटन कंवल प्रकाश किशनानी एवम नीरज जैन की अध्यक्षता में हुआ। तीरंदाजी प्रतियोगिता का उदघाटन शिवराज जी संघ के विभाग प्रचारक के आतिथ्य में हुआ।संयोजक नीरज जैन ने बताया की आज शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, फुटबाल, शूटिंग, तीरंदाजी, लॉन टेनिस खेल की प्रतियोगिता हुई ।  फुटबाल में क्रू फुटबाल क्लब ने डी ए वी एफ सी को 4-3 से एवम हरिभाऊ एफ सी ने आल सेंट को 1-0 से हराया। एम डी एस यू एफ सी ने न्यू राजपूताना क्लब को 3-2 से हराया। तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल में पुरुष वर्ग में पृथ्वी सिंह एवम महिला वर्ग में अनिता रावत ने प्रथम स्थान एवम 100 मीटर बैक स्ट्रोक में अभिषेक अग्रवाल ने प्रथम स्थान  प्राप्त किया। कल खो खो, बॉक्सिंग, कुश्ती, रोलर स्केटिंग के उदघाटन होंगे।

Read Full at Source Site