arrow_back
News Viewer

July 2, 2024

अजमेर न्यूज़: सोशल मीडिया पर रील बनाने के ईरादे से रईसजादे द्वारा पेट्रोल पम्प पर किया पेट्रोल बर्बाद, हो सकता था बड़ा हादसा, दो युवको को किया शांति भंग में गिरफ्तार 

अजमेर न्यूज़: देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन में गेगल पेट्रोल पम्प पर वाहन में पेट्रोल भराकर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल को बर्बाद कर रील बनाकर सोशल मीडिया इस्टाग्राम के मामले में प्राप्त शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर दुर्गसिंह राजपुरोहित व वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अजमेर ओमप्रकाश के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना आदर्शनगर दिनेश कुमावत पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी थाना गेगल भवानी सिंह उनि के नैतृत्व में संयुक्त कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया जाकर बदमाशान की गिरफतारी हेतु निर्देषित किया गया। जिस पर थाना आदर्शनगर व थाना गेगल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गैरसायल फतेह सिंह पुत्र कम्मासिंह जाति रावल उम्र 26 साल निवासी रामदेव मंदिर के पास परबलपुरा थाना आदर्शनगर अजमेर को दस्तयाब कर धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर वाहन संख्या आरजे-01-युसी-0069 स्कोर्पियो को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया व थाना गेगल द्वारा बालाजी पेट्रोल पम्प के कर्मचारी महावीर गुर्जर पुत्र हेमराज गुर्जर उम्र 25 साल जाति गुर्जर निवासी छातडी थाना गेगल जिला अजमेर को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। गैरसायल द्वारा रील बनाने के चक्कर में पेट्रोल पम्प पर पैट्रोल/डीजल को बर्बाद करने से पेट्रोल पम्प पर बड़ा हादसा हो सकता था जिसको गंभीरता से लेते हुए बदमाशो को गिरफतार किया गया।

Read Full at Source Site